पटना में फिर से बर्ड फ्लू की आशंका, आर्ट कॉलेज में एक साथ मृत पाये गए कई पक्षी
पटना
राजधानी पटना में एक बार फिर से बर्ड फ्लू की आशंका बढ़ गई है. सोमवार को पटना के आर्ट कॉलेज में कई पक्षियों के मृत पाए जाने के बाद बर्ड फ्लू की आशंका से हड़कंप मच गया. बर्ड फ्लू की आशंका के मद्देनजर ऑर्ट कॉलेज में फौरन ही जिला प्रशासन की टीम पहुंच गई है और मृत पक्षियों के सैंपल इकठ्ठे किए जा रहे हैं.
इन सैंपल्स को जांच के लिए आज ही कोलकाता भेजा जा रहा है. मुंगेर के बाद पटना चिड़ियाखाना में सात मोरों की मौत के बाद जिला प्रशासन की टीम ने एहतियात के तौर पर जू को अगले आदेश तक बंद कर दिया था. इस बीच अब आर्ट कॉलेज में पक्षियों की मौत से जिला प्रशासन फिर से हाई अलर्ट पर आ गया है.
असिस्टेंट पॉल्ट्री ऑफिसर ने बताया कि पूरी तरह से एहतियात बरता जा रहा है और सैंपल्स को जांच के लिए लैब भेजा जा रहा है ताकि पक्षियों की मौत का सही पता लग सके. इस बीच बर्ड फ्लू की आशंका और खतरे के मद्देनजर लोगों ने चिकेन खाना बंद कर दिया है. पटना के अलावा मुंगेर में भी पक्षियों की मौत से बर्ड फ्लू की आशंका बढ़ गई थी.
बर्ड फ्लू की आशंका के मद्देनजर ही पटना के जू को 24 दिसंबर से बंद कर दिया गया है और अभी भी जू की निगरानी पॉल्ट्री की टीम कर रही है.