पंड्या, राहुल की जगह मयंक और विजय शंकर टीम में शामिल
नई दिल्ली
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रही वनडे सीरीज के लिए मयंक अग्रवाल और विजय शंकर को सस्पेंड चल रहे हार्दिक पंड्या और लोकेश राहुल की जगह टीम इंडिया में शामिल किया गया है। बीसीसीआई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि मयंक को राहुल की जगह और विजय शंकर को हार्दिक की जगह टीम में शामिल करने का सुझाव चयनकर्ताओं ने दिया था। अधिकारी ने कहा, 'सिलेक्टर्स ने मयंक को राहुल की जगह और विजय शंकर को हार्दिक पंड्या की जगह टीम में शामिल करने का सुझाव दिया था। दोनों जल्द से जल्द टीम में शामिल हो जाएंगे।' मशहूर फिल्म मेकर करण जोहर के एक टीवी शो 'कॉफी विद करण' में महिलाओं पर विवादित टिप्पणी के चलते पंड्या और राहुल को जांच पूरी होने तक टीम से सस्पेंड कर दिया गया है। दोनों क्रिकेटर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जारी वनडे सीरीज से बाहर हो गए हैं और जल्द भारत लौटेंगे।
27 वर्षीय मयंक अग्रवाल पहली बार सीमित ओवरों के फॉर्मेट के लिए भरतीय टीम में शामिल किए गए हैं। उन्होंने हाल में टेस्ट सीरीज में पदार्पण करते अपने प्रदर्शन से प्रभावित किया था।भारत ने टेस्ट सीरीज इतिहास रचते हुए 2-1 से अपने नाम की थी। मयंक को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हाल में संपन्न टेस्ट सीरीज में युवा ओपनर पृथ्वी साव की जगह मिली थी। उन्होंने 3 पारियों में कुल 195 रन बनाए थे जिसमें 2 अर्धशतक शामिल हैं। 27 साल के ही विजय शंकर तमिलनाडु के मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज हैं जो मीडियम पेस गेंदबाजी भी कर लेते हैं। वह 5 टी20 इंटरनैशनल मैच खेल चुके हैं।