पंजाब और मुंबई राष्ट्रीय सीनियर पुरुष हाकी के क्वार्टर फाइनल में
ग्वालियर
गत चैंपियन हाकी पंजाब और मुंबई हाकी संघ लिमिटेड ने मंगलवार को यहां नौवीं पुरुष सीनियर राष्ट्रीय हाकी चैंपियनशिपर (डिविजन ए) के क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई। पूल ए में पंजाब ने सेना खेल नियंत्रण बोर्ड (एसएससीबी) से 3-3 से ड्रा खेला जबकि ग्रुप के एक अन्य मैच में मुंबई की टीम ने हाकी चंडीगढ़ को 3-1 से हराया। पूल बी से पेट्रोलियम खेल संवर्धन बोर्ड (पीएसपीबी) और हाकी हरियाणा ने क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया जबकि पूल सी से रेलवे खेल संवर्धन बोर्ड (आरएसपीबी) और पंजाब एवं ंिसध बैंक ने अंतिम आठ में जगह बनाई। पूल डी से एयर इंडिया खेल संवर्धन बोर्ड और हाकी कर्नाटक ने क्वार्टर फाइनल के लिए क्वालीफाई किया। पूल सी में आरएसपीबी ने पंजाब नेशनल बैंक को 3-3 से बराबरी पर रोका जबकि पंजाब एवं ंिसध बैंक ने हाकी गंगपुर ओडिशा को 3-2 से हराया। पीएसपीबी ने पूल बी के मैच में कें्रदीय आरक्षी पुलिस बल को 10-2 से रौंदा जबकि पूल डी में एयर इंडिया खेल संवर्धन बोर्ड ने कैनरा बैंक को 5-3 से हराया।