नीतीश के पक्ष में आए सुशील मोदी, कहा- 2020 में कप्तान बदलना बेमानी होगा
पटना
बिहार में एनडीए में मुख्यमंत्री पद को लेकर बयानबाजी के बीच सीएम नीतीश कुमार के समर्थन में बीजेपी नेता और डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी खुलकर उतर आए हैं. सुशील मोदी ने साफ कर दिया है कि बिहार में नीतीश कुमार एनडीए के कप्तान हैं और साल 2020 में होने वाले विधानसभा चुनाव में भी वही कप्तानी करेंगे. इसके बात यह साफ हो गई है कि आगामी विधानसभा चुनाव में बिहार में एनडीए का चेहरा नीतीश कुमार ही होंगे.
बता दें कि सुशील मोदी का बयान ऐसे समय आया है, जब बीजेपी नेता और विधान परिषद सदस्य संजय पासवान ने नीतीश कुमार को दिल्ली की राजनीति करने की नसीहत देते हुए कहा था कि अब बिहार की सत्ता को डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी के हवाले कर देना चाहिए. साथ ही उन्होंने कहा, 'नीतीश कुमार के काम पर पूरा भरोसा है. लेकिन बिहार में उन्हें 15 साल हो गए, इस बार हमारे डिप्टी सीएम को पूरा मौका मिलना चाहिए. हम प्रमुख मुद्दों पर काम करेंगे और बिहार की जनता हमें जिताएगी.'