नासा ने 2018 के अंत में मंगल पर कर दिखाया कमाल, पहली बार किया यह काम

वाशिंगटन
नासा के इनसाइट लैंडर ने साल 2018 के अंत में मंगल पर ऐसा  कमाल कर दिखाया कि दुनिया हैरान रह गई। नासा द्वारा प्रक्षेपित इनसाइट लैंडर ने मंगल की सतह पर अपना पहला उपकरण स्थापित कर दिया है, जो इस प्रमुख मिशन के लिए मील का पत्थर माना जा रहा है. यह वैज्ञानिकों को सतह की प्रवृत्ति का अध्ययन करके मंगल ग्रह के अंदरूनी भाग को समझने में मदद करेगा। 
 
नासा ने एक बयान में कहा कि लैंडर ने जो तस्वीरें भेजी हैं उनमें सतह पर रखा भूकंपमापी यंत्र दिख रहा है। नासा की जेट प्रोपल्शन लैबोरेटरी (जेपीएल) में कार्यरत इनसाइट प्रोजेक्ट मैनेजर टॉम हॉफमैन ने कहा, ‘‘मंगल ग्रह पर इनसाइट की गतिविधियों की समय सारिणी हमारी अपेक्षा से भी कहीं बेहतर हो गई है।''

हॉफमैन ने कहा, ‘‘मंगल की जमीन पर सुरक्षित रूप से सिस्मोमीटर लगाना क्रिसमस और नए साल का एक शानदार उपहार माना जा रहा है।'' उल्लेखनीय है कि 26 नवंबर को मंगल ग्रह की सतह पर उतरने के बाद से इनसाइट की टीम सावधानीपूर्वक मंगल की जमीन पर पूर्ण रूप से सक्षम दो वैज्ञानिक उपकरणों को तैनात करने की दिशा में काम कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *