नस्लीय टिप्पणी: माफी से नहीं बनी बात, पाक कप्तान सरफराज अहमद 4 मैच के लिए सस्पेंड
नई दिल्ली
साउथ अफ्रीकी क्रिकेटर के लिए कथित नस्लीय टिप्पणी करने पर पाकिस्तान के कप्तान सरफराज अहमद को चार मैचों के लिए सस्पेंड कर दिया गया है। रविवार को इसकी जानकारी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका के बीच शुरू हुए चौथे वनडे मैच के बाद दी। इस मैच में भी सरफराज को शामिल नहीं किया गया है और शोएब मलिक को कप्तानी सौंपी गई है। सरफराज के निलंबन की जानकारी देते हुए आईसीसी ने ट्वीट किया, 'आईसीसी के ऐंटी रेसिजम कोड को तोड़ने के लिए पाकिस्तान के कप्तान सरफराज अहमद को 4 मैचों के लिए सस्पेंड किया जाता है।'
Sarfaraz gets four-match suspension for breach of Anti-Racism Code https://t.co/CRMHWvZ6Bg via @ICC
— ICC Media (@ICCMediaComms) January 27, 2019
क्या है मामला
पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका के बीच खेली जा रही वनडे सीरीज के दूसरे मैच के दौरान सरफराज ने साउथ अफ्रीका के क्रिकेटर एंडिल फेहलुकवायो के लिए एक विवादित टिप्पणी की थी, जिसे नस्लीय करार दिया गया है। सरफराज ने साउथ अफ्रीकी पारी के 37वें ओवर में यह टिप्पणी की थी जिसका विडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। इस मैच में साउथ अफ्रीका ने पाकिस्तान को 5 विकेट से मात दी थी।मामला बढ़ता देख सरफराज ने पहले लंबा माफीनामा जारी किया और इसमें उन्होंने जोर देते हुए कहा था कि उनकी टिप्पणी किसी विशेष के लिए नहीं की गई थी। इसके बाद उन्होंने फेहलुकवायो से मुलाकात भी की थी। इसके बाद सरफराज ने अपने ट्विटर पेज पर लिखा था, ‘मैंने फेहलुकवायो से माफी मांगी और उन्होंने मेरी माफी स्वीकार कर ली। उम्मीद करता हूं कि साउथ अफ्रीका के लोग भी मेरी माफी स्वीकार कर लेंगे।'
क्या कहा था
सरफराज ने तब एंडिल फेहलुकवायो के लिए कहा था, ‘अबे काले, तेरी अम्मी आज कहां बैठी हैं। क्या पढ़वा के आया है आज।’ इसका विडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और विवाद बढ़ने के बाद सरफराज ने विरोधी टीम के क्रिकेटर से माफी मांगने का फैसला किया।