नसीर बयान: बोले खेर- सेना पर पत्थर, और कितनी आजादी?
नई दिल्ली
बॉलिवुड के दिग्गज अभिनेताओं में से एक माने जाने वाले नसीरुद्दीन शाह के पिछले दिनों मॉब लिंचिंग और अपने बच्चों की सुरक्षा को लेकर डर पर दिए गए बयान पर अब ऐक्टर अनुपम खेर की कड़ी प्रतिक्रिया सामने आई है। उन्होंने तंज भरे अंदाज में यह सवाल भी किया कि 'आखिर और कितनी आजादी चाहिए?'
अनुपम खेर ने कहा, 'देश में इतनी आजादी है कि सेना को अपशब्द कहे जा सकते हैं, एयर चीफ की बुराई की जा सकती है और सैनिकों पर पथराव किया जा सकता है। आपको इस देश में और कितनी आजादी चाहिए? उन्हें (नसीरुद्दीन शाह) जो कहना था वह कह दिया, लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि जो कहा वह सच है।'
क्या है मामला
दरअसल, कुछ दिनों पहले नसीरुद्दीन शाह ने देश में मुस्लिमों की सुरक्षा को लेकर सवाल उठाए थे। उन्होंने कहा था, 'एक पुलिस इंस्पेक्टर की मौत से ज्यादा एक गाय की मौत को अहमियत दी जा रही है और ऐसे माहौल में मुझे अपनी औलादों के बारे में सोचकर फिक्र होती है। वह कहते हैं कि देश के माहौल में काफी जहर फैल चुका है और इस जिन्न को बोतल में डालना मुश्किल दिख रहा है।'