नर्मदा महिला संघ की कर्मठ महिलाओं के सुने अनुभव
भोपाल। अटल बिहारी वाजपेयी सुशासन एवं नीति विश्लेषण संस्थान में आज डीजी आर परशुराम और एमएम उपाध्याय समेत अन्य अफसरों को नर्मदा महिला संघ की कर्मठ महिलाओं संध्याबाई, कला बाई, रश्मि बाई, रामकली और ममता बाई ने अपने अनुभव सुनाए। इन महिलाओं ने बताया कि समूह में 22 हजार महिलाएँ जुड़ी हैं जिनकी आजीविका के साधन उपलब्ध कराना और घरेलू हिंसा से मुक्ति दिलाना उनका काम है।