नए साल में एमी जैक्सन ने बॉयफ्रेंड जॉर्ज पानायियोटौ के साथ की सगाई, खुद किया खुलासा
मुंबई
साल 2018 बॉलीवुड की सितारों की शादियों को लिए खासा चर्चित रहा है. वहीं अब 2019 की शुरूवात में शादी से जुड़ी खबर सामने आई है. जिससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि फिल्मी सितारों के लिए यह साल भी काफी धमाकेदार होने वाला है. दरअसल, खबर ये है कि बॉलीवुड की बोल्ड एक्ट्रेस एमी जैक्सन ने हाल ही में एक जनवरी को अपनी इंगेजमेंट कर ली है.
बता दें कि इस खबर की जानकारी खुद एमी जैक्सन ने अपने ऑफीशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से एक तस्वीर शेयर कर दी है. जिसमें वह अपने बॉयफ्रेंड जॉर्ज पानायियोटौ के साथ एक तस्वीर शेयर कर दी है. इस तस्वीर में आप देख सकते हैं कि उनके बॉयफ्रेंड इसमें एमी जैक्सन को किस करते हुए नजर आ रहे हैं. साथ ही उन्होंने अपने इंगेज होने की जानकारी भी दी है.
एमी से उनके ब्वॉयफ्रेंड जॉर्ज की मुलाकात 2015 में एक फ्रेंड के जरिए लंदन में हुई थी. उसी दौरान से ये कपल एक-दूसरे को डेट कर रहा है. बता दें, जॉर्ज रियल स्टेट टायकून एंड्रियास पानायियोटौ के बेटे हैं. वहीं उनका खुद का अपना एक एक्सपेन्सिव नाइटक्लब क्वीन सिटी है.