द क्वींस की नए साल की सम्मान सूची में थैंडी न्यूटन का नाम…
लंदन
अभिनेत्री थैंडी न्यूटन फिल्म एवं परोपकार सेवाओं के लिए ओबीई प्राप्त करने को तैयार हैं। द क्वींस की नए साल की सम्मान सूची में थैंडी का नाम सबसे ऊपर है।
डेलीमेल डॉट को डॉट यूके की रिपोर्ट के मुताबिक, द ‘लाइन ऑफ ड्यूटी एंड क्रेश’ स्टार, कला एवं दान में अपने विभिन्न योगदान के लिए पुरस्कृत की गई हस्तियों अत्रिनेत्री सोफी ओकोनेडो, ‘मॉन्टी पायथन’ स्टार माइकल पालिन और ‘डार्क नाइट’ के निर्देशक क्रिसटॉफर नोलन जैसी हस्तियों में शामिल हो गई है।
इस साल की शुरुआत में एचबीओ हिट ‘वेस्ट वल्र्ड’ में मैवी मिल्ले के अपने किरदार के लिए एम्मी पुरस्कार पाने के बाद थैंडी को यह सम्मान मिला है। थैंडी ने ‘इंटरव्यू विद ए वैम्पायर’, ‘जेफरसन इन पेरिस’, ‘बीलवड’ जैसी फिल्मों में अपने किरकार के माध्यम से 1990 में पहली बार लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा था।
इस साल की शुरुआत में अपना एम्मी पुरस्कार प्राप्त हुए थैंडी ने कहा था, ‘‘मैं ईश्वर में विश्वास नहीं रखती लेकिन मैं आज उन्हें धन्यवाद कहने जा रही हूं।’’