दो लाख रुपये घूस लेते अभनपुर सीएमओ गिरफ्तार, एसीबी ने की कार्रवाई
अभनपुर
छत्तीसगढ़ एंटी करप्शन ब्यूरो ने सोमवार को अभनपुर में बड़ी कार्रवाई की है. एसीबी ने अभनपुर के सीएमओ को घूस लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. सीएमओ पर काम के एवज में घूस लेने का आरोप है. अभनपुर नगर पंचायत सीएमओ अनील शर्मा को एसीबी ने रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है. आरोपी सीएमओ को दो लाख रुपये रिश्वत लेते पकड़ा गया है. मामले में जांच की जा रही है.
मिली जानकारी के मुताबिक नगर पंचायत सीएमओ ने जय प्रकाश गिलहरे नामक ठेकेदार से 15 लाख रुपए रिश्वत मांगी थी. 2 लाख रुपए रिश्वत लेते एसीबी ने रंगें हाथों गिरफ्तार किया. 55 लाख रुपए निर्माण कार्य के बिल पास कराने के एवज में रिश्वत मांगने का आरोप सीएमओ पर लगा है. ठेकेदार की शिकायत पर एसीबी ने रणनीति बनाकर कार्रवाई की. रिश्वत की रकम लेते एसीबी ने सीएमओ को गिरफ्तार किया है. अनिल शर्मा के साथ ही एक सब इंजीनियर और एक अन्य अधिकारी को भी गिरफ्तार किया गया है.