दर्दनाक सड़क हादसाः तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आने से 2 लोगों की मौत, अन्य 2 घायल
कैमूर
बिहार के कैमूर जिले से दर्दनाक सड़क हादसे का मामला सामने आया है जिसमें तेज रफ्तार ट्रक ने चार लोगों को अपनी चपेट में ले लिया। इस दौरान 2 लोगों की मौत हो गई और दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
जानकारी के अनुसार, घटना दुर्गावती-कररैथ रोड की है जहां 4 लोग सड़क किनारे खड़े होकर सवारी गाड़ी का इंतजार रहे थे। इसी दौरान बालू से भरे ट्रक ने चारों को अपनी चपेट में ले लिया। सभी को अस्पताल में भर्ती करवाया गया जहां डॉक्टरों ने 2 लोगों को मृत घोषित कर दिया।
घटना को अंजाम देने के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। घटना से आक्रोशित लोगों ने दुर्गावती-कररैथ रोड को जाम कर मृतक के परिजनों के लिए मुआवजे की मांग की। साथ ही लोगों ने आरोपी ट्रक चालक को जल्द गिरफ्तार करने की भी मांग की है।