दरिंदगी की हद… बेटे ने पहले किया मां का कत्ल, फिर पी गया खून
कोबरा
छत्तीसगढ़ के कोबरा जिले में दिल दहला देने वाला वाक्या सामने आया है. यहां एक कलयुगी बेटे ने पहले टांगी से मां का गला काटकर हत्या कर दी, फिर ज़िस्म से निकले खून को पी गया. इसके बाद भी दरिन्दगी कम नहीं हुई. उसने शव को टुकड़ों में काटकर घर में ही मां की चिता सज़ा दी. हत्या को तंत्र-मंत्र की साधना से जोड़कर देखा जा रहा है. मौके से पुलिस को तंत्र-मंत्र के कुछ किताब भी बरामद किया है.
रोंगटे खड़े करने वाली ये घटना पाली थाना क्षेत्र के गांव रामाकछार रीवा दहपारा की है. यहां रहने वाली समारिन यादव गुरुवार की रात करीब आठ बजे गांव के कोटवार के साथ चैतमा चौकी पहुंची. महिला ने पुलिस को जो कहा उसे सुनकर स्टॉफ के होश उड़ गए. उसने बताया कि गांव में रहने वाले दिलीप यादव ने 31 दिसंबर की सुबह अपनी मां सुमरिया यादव के सिर पर टांगी से ताबड़तोड़ हमला किया. सुमरिया जमीन पर गिर पड़ी और सिर से खून निकलने लगा. जमीन पर फैली मां की खून को दिलीप पी रहा था. इसके थोड़ी देर बाद सुमरिया के शव को दिलीप ने टांगी से कई टुकड़े कर दिए. पूरे शरीर को कई हिस्सों में काट डाला और घर की परछी में मां की चिता सजा दी. घटना के बाद से आरोपी बेटा फरार है. फिलहाल पाली पुलिस ने दिलीप के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है.