दक्षिण अफ्रीका सीरीज जीत की दहलीज पर
केप टाउन
दक्षिण अफ्रीका दूसरे क्रिकेट टेस्ट में पाकिस्तान के खिलाफ सीरीज जीत की दहलीज पर पहुंच गया है और उसे मैच के चौथे दिन रविवार को जीत हासिल करने के लिए मात्र 41 रन बनाने होंगे। दक्षिण अफ्रीका ने तीसरे दिन शनिवार को छह विकेट 382 रन से आगे खेलना शुरू किया और अपनी पहली पारी में 431 रन बनाकर 254 रन की बढ़त हासिल कर ली। क्विंटन डी कॉक ने 55 और वेर्नोन फिलैंडर ने छह रन से आगे खेलना शुरू किया। डी कॉक ने 59 रन बनाये जबकि पुछल्ले बल्लेबाजों ने उपयोगी योगदान देते हुए टीम को 431 तक पहुंचा दिया। पाकिस्तान की तरफ से मोहम्मद आमिर और शाहीन आफरीदी ने चार-चार विकेट लिए। पाकिस्तान ने अपनी दूसरी पारी में बेहतर प्रदर्शन किया और 294 रन बनाये। ओपनर शान मसूद ने 61, असद शफीक ने 88 और बाबर आजम ने 72 रन बनाये। दक्षिण अफ्रीका की तरफ से डेल स्टेन और कैगिसो रबादा ने 4-4 विकेट लिए।