दंतेवाड़ा से दो नक्सली गिरफ्तार, कई संगीन मामलों में शामिल होने का आरोप
दंतेवाड़ा
छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले से दो नक्सलियों को गिरफ्तार करने का दावा पुलिस कर रही है. पुलिस ने घेराबंदी कर नक्सलियों को हिरासत में लेने की बात कही है. गिरफ्तार किए गए नक्सलियों में एक पर 1 लाख का इनाम है. गिरफ्तार नक्सलियों पर पुलिस ने कई संगीन मामलों में शामिल होने का आरोप लगाया है. जिला पुलिस बल के जवानों ने ये कार्रवाई की है.
पुलिस ने नक्सलियों की गिरफ्तारी की जानकारी देते हुए एक विज्ञप्ती भी जारी की है. मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस बल के जवान बारसूर इलाके में सर्चिंग के लिए निकले थे. इसी दौरान मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने दो नक्सलियों को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार नक्सलियों का नाम पुलिस ने महेश अलामी और मुरा लेकाम बताया है. पुलिस के मुताबिक दोनों नक्सली हत्या ,अपहरण जैसे कई संगीन वारदातों में शामिल थे. पुलिस को काफी समय से इनकी तलाश भी थी.