थाईलैंड के खिलाफ जीत के लिए खेलेंगे: गुरप्रीत
अबुधाबी
गोलकीपर गुरप्रीत सिंह संधू ने शनिवार को कहा कि भारतीय टीम रविवार को थाईलैंड के खिलाफ होने वाले एएफसी एशियाई कप फुटबाल मैच में जीत दर्ज करने के इरादे से उतरेगी। गुरप्रीत ने कहा कि कल (रविवार) थाईलैंड के खिलाफ हमारा मुकाबला चुनौतीपूर्ण होगा लेकिन खिलाड़ी उनका सामना करने के लिए तैयार है और हम जीत दर्ज करने के इरादे उतरेंगे। उन्होंने कहा कि हमने यहां पहुंचने के लिए पिछले चार वर्षों में काफी कड़ी मेहनत की है और अब अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने की कोशिश करेंगे। खिलाड़ी मैदान से बाहर और अंदर काफी कड़ी मेहनत कर रहे है। हम यह सुनिश्चित करेंगे की हमारी मेहनत बेकार ना जाए। भारतीय टीम ग्रुप ए में मेजबान यूएई, थाईलैंड और बहरीन के साथ है।