तेजस्वी यादव रांची पहुंचे, शनिवार को लालू यादव से करेंगे मुलाकात
पटना/रांची
बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव रिम्स में इलाज के लिए भर्ती अपने पिता राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव से मिलने के लिए शुक्रवार को रांची पहुंचे। इस दौरान वह लालू यादव से बिहार में महागठबंधन में होने वाले सीट बंटवारे पर बातचीत करेंगे। राजद बिहार में महागठबंधन की सबसे बड़ी पार्टी है।
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव शनिवार को लालू यादव से मिलेंगे। रिम्स में भर्ती लालू का हालचाल जानने के साथ ही बिहार में होने वाले सीट बंटवारे पर विस्तार से चर्चा भी करेंगे। महागठबंधन में राजद, कांग्रेस, रालोसपा, हम और शरद यादव की पार्टी लोजद भी शामिल है।
लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने भी कुछ पहले ही रिम्स में पिता से मुलाकात कर पार्टी सहित परिवार पर चर्चा की थी। चुनावी सरगर्मी के बीच अन्य दलों के नेताओं ने भी लालू यादव से मुलाकात की थी। बीजेपी के सांसद शत्रुघ्न सिन्हा के अलावा, कांग्रेस नेता सुबोधकांत सहाय और झामुमो नेता हेमंत सोरेन ने लालू यादव से मुलाकात की थी, जहां उनका हालचाल जानने के साथ ही राजनीतिक गतिविधियों पर भी चर्चा हुई।