तेजप्रताप ने CM नीतीश को लिखा पत्र, फुलवारीशरीफ के थानेदार को निलंबित करने की रखी मांग
पटना
राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पत्र लिखा। इस पत्र में उन्होंने सीएम से फुलवारीशरीफ के थानेदार को निलंबित करने की मांग की है।
तेजप्रताप ने थानेदार पर एक जनप्रतिनिधि के साथ बदतमीजी करने का आरोप लगाया है। इस मामले को लेकर तेजप्रताप शुक्रवार को सीएम नीतीश ने साथ बात करेंगे। इसको लेकर तेजप्रताप गुरुवार को थाने का घेराव कर धरने पर बैठ गए थे। इस पर फुलवारीशरीफ के डीएसपी रामाकांत प्रसाद ने तेजप्रताप को समझा बुझाकर थाने से वापस भेजा। मामले की जांच करने का आश्वासन मिलने के बाद तेजप्रताप ने धरना समाप्त किया।
गौरतलब है कि मामला तेजप्रताप के जनता दरबार से जुड़ा था। एक महिला तेजप्रताप के जनता दरबार में पहुंची जहां उसने फुलवारी थाना के प्रभारी पर एफआईआर दर्ज नहीं करने का आरोप लगाया। तेजप्रताप ने फोनकर थाना प्रभारी से एफआईआर दर्ज नहीं करने की वजह जाननी चाही। इस पर तेजप्रताप ने थानाध्यक्ष पर बदसलूकी करने का आरोप लगाया।