तेजप्रताप ने बल्ला थाम लगाए खूब चौके-छक्के, कहा- भाई संग मिलकर विरोधियों को करेंगे ऑल आउट
पटना
अकसर अपने अलग अंदाज के कारण सुर्खियां बटोरने वाले राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव एक बार फिर कुछ अनोखे अंदाज में नजर आए हैं। इस बार तेजप्रताप ने खेल के प्रति अपना प्रेम दिखाते हुए पटना में समर्थकों के साथ जमकर क्रिकेट खेली।
तेजप्रताप यादव मंगलवार को पटना के मिलर स्कूल के मैदान में क्रिकेट खेलने पहुंच गए। इस दौरान तेजप्रताप ने मीडिया के सवालों का भी जवाब दिया। उन्होंने कहा कि मुझे और मेरे छोटे भाई तेजस्वी को बचपन से ही क्रिकेट खेलने का बहुत शौक रहा है। इसी बीच उन्होंने कहा कि राजनीति का क्रिकेट तो और भी धमाकेदार होने वाला है। हम दोनों भाई मिलकर चौके-छक्के लगाकर विरोधियों को ऑल आउट कर देंगे।
इस दौरान जब तेजप्रताप से पूछा गया कि वह किसके छक्के छुड़े रहे हैं तो उन्होंने जवाब में मोदी जी का नाम लिया। तेजप्रताप यादव ने कहा कि हम दोनों भाई मिलकर 2019-20 का वर्ल्ड कप जीतेंगे और सबको चौके-छक्के मारकर पिच से बाहर कर देंगे। इससे पहले तेजप्रताप कभी भगवान शिव तो कभी भगवान कृष्ण के अवतार में नजर आते रहे हैं। पहली बार उन्होंने इन सबसे हटकर अपने समर्थकों के साथ क्रिकेट खाली।