तेजप्रताप को लगने लगा बिहार में डर, CM नीतीश कुमार से की सुरक्षा की मांग
पटना
राजद नेता और बिहार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेजप्रताप यादव ने बुधवार को अपने जनता दरबार में कहा कि उन्हें अब बिहार में डर लगता है। उन्होंने कहा कि पता नहीं कब कौन किसे मार दे। तेजप्रताप ने इस बात की भी आशंका जताई है कि उनके जनता दरबार में आकर कोई बम न फेंक दे। डर की बात करने के दौरान तेजप्रताप ने नीतीश सरकार से अपनी सुरक्षा और बढ़ाने की मांग की है।
इसी दौरान तेजप्रताप ने कहा कि मुझे कहीं आने जाने में अब काफी डर लगता है। पहली बार उन्होंने बिहार में सुरक्षा और कानून को लेकर बयान देते हुए सुरक्षा की गुहार लगाई है।