तहसील में समाधान दिवस के दौरान DM की कुर्सी पर बैठा युवक, हैरत में पड़े अधिकारी
कुशीनगर
उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले की तमकुहीराज तहसील में समाधान दिवस के दौरान एक युवक जिलाधिकारी (डीएम) की कुर्सी पर बैठ गया। वह खुद को डीएम बताने लगा। फिलहाल पुलिस उसे हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
जानकारी के मुताबिक, मंगलवार को तहसील कार्यालय में समाधान दिवस का आयोजन किया गया था। कार्यक्रम में जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक पहुंचे नहीं थे। इसी दौरान तरया सुजान के कोइंदी बुजुर्ग गांव का निवासी भोला यादव अचानक डीएम की कुर्सी पर बैठ गया। वह खुद को कुशीनगर का डीएम भी कहने लगा। युवक की इस हरकत को देखकर वहां मौजूद अधिकारी और कर्मचारी हैरत में पड़ गए।
इसके बाद तमकुहीराज के चौकी प्रभारी संजय सिंह ने युवक को हिरासत में ले लिया। बताया जा रहा है कि युवक कुछ दिन पहले तहसील कार्यालय में रंग-रोगन का काम कर रहा था।