ट्रेलर रिलीज होते ही ‘द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर’ पर विवाद, एमपी में बैन हो सकती है फिल्म
भोपाल
'द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर' फिल्म का ट्रेलर जारी होने के साथ ही विवाद शुरू हो गया है। कांग्रेस ने मध्यप्रदेश में फिल्म के बैन की मांग की है। बता दें कि फिल्म का ट्रेलर कल रिलीज हुआ है। कांग्रेस नेताओं का कहना है कि फिल्म को लेकर वो निर्देशक को पत्र लिखेंगे औऱ मध्यप्रदेश में फिल्म के बैन की मांग की जाएगी। बता दें कि इस फिल्म में अभिनेता अनुपम खेर ने पूर्व पीएम मनमोहन सिंह का रोल निभाया है।
फिल्म का ट्रेलर जारी होने के बाद महाराष्ट्र यूथ कांग्रेस ने नोटिस दिया है कि बिना उसको दिखाए फिल्म को रिलीज नहीं किया जाए। आपको बता दें कि यह फिल्म पत्रकार संजय बारू की किताब 'The Accidental Prime Minister' पर आधारित है। संजय बारू 10 साल तक यूपीए कार्यकाल में प्रधानमंत्री के मीडिया सलाहकार रहे थे। वहीं, जब पूर्व पीएम डॉ. मनमोहन सिंह को फिल्म को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने किसी भी तरह से प्रतिक्रिया देने से इनकार कर दिया है।
बीजेपी ने ट्वीट किया है ट्रेलर
बीजेपी ने इस फिल्म के ट्रेलर के जारिए कांग्रेस पर हमला बोला है। बीजेपी ने अपने ट्विटर अकाउंट पर फिल्म का ट्रेलर पोस्ट किया है। मध्यप्रदेश में कांग्रेस नेताओं का कहना है कि वो प्रोड्यूसर और डायरेक्टर को पत्र लिखकर अपनी आपत्ति दर्ज कराएंगे और इसे रिलीज से पहले दिखाने को कहा गया है।