टूटा 12 सालों पुराना रिकार्ड, ग्वालियर में पारा पहुंचा 3.6 डिग्री
ग्वालियर
उत्तर भारत के पर्वतीय इलाकों में चल रहे बर्फीले तूफ़ान के कारण ग्वालियर चम्बल में सर्दी का असर बढ़ गया है। बीती रात ग्वालियर का पारा लुढ़ककर 3.6 डिग्री पर पहुँच गया। । 12 साल पहले 29 दिसंबर की रात सबसे सर्द थी। इस दिन तापमान 4.8 डिग्री था।
ग्वालियर ही नहीं आसपास के सभी जिलों में तापमान लगातार नीचे जा रहा है। दतिया में तापमान 3 डिग्री सेल्सियस पर पहुँच गया जो सामान्य से 3 डिग्री कम होने के कारण शहर में ठिठुरन बढ़ गई है। मौसम वैज्ञानिकों की माने तोपश्चिमी विक्षोभ के कारण जम्मू कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में बर्फ़बारी हो रही है जिसका असर पूरे प्रदेश में दिखाई दे रहा है।
29 दिसंबर को पिछले 12 वर्षों में ये रही पारे की चाल
2007 — 4.8
2008 — 9.4
2009 — 8.2
2010 — 9.6
2011 — 5.3
2012 — 4.8
2013 — 6.0
2014 — 5.3
2015 — 8.7
2016 — 8.3
2017 — 5.4
2018 — 3.6