टीवी समेत इन अप्लायंस पर 70% तक की छूट
Flipkart की Year Ender Carnival सेल 23 दिसंबर से शुरू हो रही है। 31 दिसंबर तक चलने वाली इस सेल में टीवी, फ्रिज, माइक्रोवेव और वॉशिंग मशीन समेत कई होम अप्लायंस पर 70 फीसदी तक की छूट दी जाएगी। इस दौरान ग्राहकों को 'मैजिकल डील' भी मिलेगी, जिसे पाने का मौका रात 12am से 1am बजे के बीच होगा। फ्लिपकार्ट ने इनमें से कुछ प्रॉक्ट्स पर मिलने वाली डील पहले ही डिसक्लोज कर दी है। आइए जानें, किस प्रॉडक्ट पर मिलेगी कितनी छूट….
– Xiaomi की Mi (43 इंच) स्मार्ट टीवी 4A को आप 21,999 रुपये में खरीद सकते हैं, जबकि इसकी ऑरिजनल कीमत 22,999 रुपये है।
– Vu Iconium की 43 इंच 4के स्मार्ट टीवी फ्लिपकार्ट की सेल में 24,999 रुपये में खरीदी जा सकती है। इस टीवी की कीमत 41,000 रुपये है। सेल में इसपर 16,001 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है।
– Thomson B9 प्रो 40 इंच फुल एचडी स्मार्ट टीवी सेल में 17,999 रुपये में मिलेगी। वैसे इसकी कीमत 25,999 रुपये है।
– 22,590 रुपये वाली IFB 6kg फ्रंट लोड वॉशिंग मशीन सेल के दौरान 19,499 रुपये में उपलब्ध होगी।
– 19,990 रुपये वाली Micromax की 32 इंच वाली एचडी टीवी 10,499 रुपये में खरीदने का मौका मिल रहा है।
– LG 260litre डबल डोर रेफ्रिजरेटर 22,490 रुपये में खरीदा जा सकेगा, जबकि इसकी ऑरिजनल प्राइस 30,690 रुपये है।
– Morphy Richards का 30 लीटर कन्वेक्शन माइक्रोवेव ओवन 8,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। इसकी एमआरपी 15,670 रुपये है।
– 59,990 वाली iFFALCON 4K (55 इंच) ऐंड्रॉयड टीवी इस इयर एंडर सेल में 39,999 रुपये में उपलब्ध होगी।