टाटा ओपन: मुख्य ड्रा में पहुंचे साकेत मिनेनी
पुणे
भारत के साकेत मिनेनी ने तीन सेटों के रोमांचक मुकाबले में बेलारूस के इगोर गेरासिमोव को दूसरे क्वालीफाईंग मैच में रविवार को 6-4, 6-7(4), 7-6(4) से हराकर टाटा ओपन महाराष्ट्र टेनिस टूर्नामेंट के मुख्य ड्रा में प्रवेश कर लिया। साकेत ने विश्व रैंकिंग में 163वें नंबर के खिलाड़ी गेरासिमोव को दो घंटे 31 मिनट में पराजित किया। साकेत का मुख्य ड्रा में मुकाबला फ्रांस के बेनोएट पेयरे से होगा।