टाटा ओपन: बालाजी और अर्जुन की जोड़ी क्वार्टरफाइनल में
पुणे
भारत के एन श्रीराम बालाजी और अर्जुन काढ़े की वाइल्ड कार्ड जोड़ी ने पहले राउंड में बड़ा उलटफेर करते हुए मंगलवार को दूसरी वरीयता प्राप्त आॅस्ट्रिया के फिलिप ओसवाल्ड और जर्मनी के टिम पुएज की जोड़ी को कड़े संघर्ष में लुढक़ाकर टाटा ओपन महाराष्ट्र टेनिस टूर्नामेंट के युगल क्वार्टरफाइनल में प्रवेश कर लिया। बालाजी और अर्जुन ने दूसरी सीड जोड़ी से यह मुकाबला 7-6 4-6 10-8 से जीता। भारतीय जोड़ी ने पहले सेट का टाई ब्रेक 7-1 से जीतने के बाद दूसरा सेट गंवा दिया लेकिन सुपर टाई ब्रेक में भारतीय जोड़ी ने महत्वपूर्ण अंकों पर संयम दिखाते हुए जीत हासिल कर ली।
बालाजी और अर्जुन का क्वार्टरफाइनल में ब्रिटिश जोड़ी ल्यूक बेम्ब्रिज और जॉनी ओ मारा से मुकाबला होगा जिन्होंने पूरव राजा और रामकुमार रामनाथन की भारतीय वाइल्ड कार्ड जोड़ी को पहले दौर 7-6 6-3 से पराजित किया। भारत के एक अन्य खिलाड़ी जीवन नेदुनजेझियन और उनके अमेरिकी जोड़ीदार निकोलस मुनरो को स्पेन के गेरार्ड ग्रेनोलर्स और मार्सेल ग्रेनोलर्स की चौथी वरीयता प्राप्त जोड़ी ने 7-6 6-3 से हराकर क्वार्टरफाइनल में प्रवेश कर लिया। इससे पहले कल भारत के शीर्ष एकल खिलाड़ी प्रजनेश गुणेश्वरन को पहले दौर में हार का सामना करना पड़ा था। प्रजनेश को मुख्य ड्रा में वाइल्ड कार्ड मिला था।