टाटा ओपन: प्रजनेश हारकर बाहर
पुणे
भारत के प्रजनेश गुणेश्वरन अमेरिका के माइकल एम से सीधे सेटों में हारकर सोमवार को टाटा ओपन महाराष्ट्र से बाहर हो गए। इस साल उम्दा प्रदर्शन करने वाले प्रजनेश को अमेरिकी प्रतिद्वंद्वी ने 7.5, 6.3 से मात दी । लंबी चोट के बाद वापसी करने वाले स्टीव डार्सिस ने छठी वरीयता प्राप्त राबर्टो कारबालेस बाएना को 6.3, 6.4 से हराया । वहीं रूस के एवजेनी डोंस्काय ने आठवीं वरीयता प्राप्त स्पेन के पाबलो एंडुजार को 6.3, 5.7, 7.6 से मात दी। इस साल चैलेंजर स्तर के दो टूर्नामेंटों के फाइनल तक पहुंचे प्रजनेश ने कई सहज गलतियां की और उनसे उबर नहीं सका। इस बीच सातवीं वरीयता प्राप्त स्पेन के जाउमे मुनाम ने राडू अल्बोट को 6 .2, 7.6 से मात दी ।