टाइगर अभी जिंदा है: BJP ने ही कसा तंज, शिवराज सिंह चौहान अब ‘फ्री’ हैं!
भोपाल
मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का 'टाइगर अभी जिंदा है' बयान मध्य प्रदेश में बीजेपी के लिए नया सियासी मोड़ बन चुका है. दरअसल, खुद शिवराज भी इसे लेकर पार्टी में अलग-थलग दिखाई दे रहे हैं. पहले तो प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा था कि बीजेपी का हर कार्यकर्ता शेर है, इसी क्रम में बीजेपी के वरिष्ठ नेता का बयान सामने आया है.
दरअसल, बीजेपी के वरिष्ठ नेता और पूर्व सांसद रघुनंदन शर्मा ने शिवराज के इस बयान पर तंज कसते हुए कहा है कि शिवराज अब फ्री हैं लिहाजा वो फ्री स्टाइल में कुछ भी बोल सकते हैं. इतना ही नहीं रघुनंदन शर्मा ने ये भी कहा है कि फ्री और स्वतंत्र आदमी स्वतंत्रता से ही बोलता है.
बता दें कि दो दिन पहले सीएम हाउस में विदाई समारोह के दौरान शिवराज सिंह चौहान ने एक बयान दिया था जिसमें वो जनता के सामने ये कहते हुए सुनाई दे रहे थे कि आप चिंता मत करना क्योंकि टाइगर अभी जिंदा है. इसके अलावा सीएम हाउस में शिवराज सिंह चौहान ने यह भी कहा कि हो सकता है यहां वापस आने में 5 साल भी पूरे न लगे.
अब @BJP4MP के हम सभी कार्यकर्ताओं को लोकसभा चुनाव की तैयारी शुरू करनी है। ऐतिहासिक जीत दिलाकर श्री @narendramodi को फिर से देश का प्रधानमंत्री बनाना है: श्री @ChouhanShivraj pic.twitter.com/EYSFxFgUO4
— Office of Shivraj (@OfficeofSSC) December 21, 2018
वहीं विदाई समारोह के दौरान शिवराज सिंह चौहान की गृह विधानसभा क्षेत्र बुदनी से आईं महिलाओं की आंखें उस वक्त छलक आईं जब वो शिवराज सिंह चौहान से मिलने पहुंची थीं. विदाई समारोह के दौरान खुद शिवराज सिंह चौहान की पत्नी साधना सिंह भी अपने आंसू नहीं रोक पाईं. बाद में पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान को सभी को चुप कराना पड़ा.