ज्योतिरादित्य सिंधिया ने दिया युवाओं को ‘लक्ष्य’, ट्वीटर पर न्यौता
ग्वालियर
मिशन 2019 की तैयारी के बीच कांग्रेस नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने नयी पहल की है. इस पहल के तहत युवाओं को अपने साथ जोड़ने के लिए वो लक्ष्य सिंधिया फैलोशिप शुरू कर रहे हैं. इससे जुड़ने के लिए उन्होंने ट्वीट कर लोगों को आमंत्रण दिया है. लेकिन ये मौका उन्होंने सिर्फ अपने निर्वान क्षेत्र गुना-शिवपुरी के युवाओं को दिया है.
लक्ष्य सिंधिया फैलोशिप के लिए 1000 युवाओं का चयन किया जाएगा, जो कि एक महीने तक ज्योतिरादित्य सिंधिया के लोकसभा क्षेत्र में आगामी चुनाव के लिए पार्टी और सिंधिया का प्लेटफॉर्म तैयार करेंगे.
क्या आप कॉलेज के छात्र/छात्रा हैं? क्या आप नीति और राजनीति में रूचि रखते हैं? आएँ मेरी टीम का हिस्सा बनें, लक्ष्य-सिंधिया फैलो बनें| #LakshyaScindiahttps://t.co/NTflIgN53S pic.twitter.com/8g40xdAflU
— Jyotiraditya Scindia (@JM_Scindia) January 4, 2019
लक्ष्य सिंधिया फैलोशिप के लिए ग्रेजुएट और पोस्टग्रेजुएट डिग्रीधारी युवाओं के आवेदन मंगवाए गए हैं. ये वो युवा होंगे जो गुना, शिवपुरी और अशोकनगर के किसी भी कॉलेज में पढ़ाई कर रहे हैं या हाल ही में पढ़ाई पूरी कर चुके हैं. सलेक्शन की शर्त ये होगी कि इन युवाओं को स्थानीय, प्रादेशिक और राष्ट्रीय स्तर के मुद्दों की बेहतर समझ होने के साथ ही कम्युनिकेशन स्किल्स भी हों.
कम्प्यूटर की बेसिक नॉलेज के साथ ही फोटोशॉप जैसे एक्सपर्ट सॉफ्टेवेयर्स की समझ भी होना चाहिए. इस फैलोशिप के ज़रिए वॉलेंटियर्स को मतदाता जागृति शिविर आयोजित करने, स्थानीय मुद्दों पर चर्चा करने और स्थानीय कॉलेज और यूनिवर्सिटी में ज्योतिरादित्य सिंधिया के इंटरेक्टिव सेशन्स आयोजित करने की ज़िम्मेदारी दी जाएगी.