जोगी के विधायकों ने CM बघेल से की तीन नए जिले बनाने की मांग
रायपुर
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी की पार्टी जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे के विधायकों ने पत्र लिखा है. इसमें उन्होंने मरवाही, पेण्ड्रा और गौरेला को अलग जिला बनाने की मांग की है. इसके पीछे जिला मुख्यालय बिलासपुर से काफी दूरी होने का हवाला विधायकों ने दिया है. वर्तमान में ये तीनों बिलासपुर जिले के अलग-अलग ब्लाक हैं. मारवाही व पेंड्रा को अलग जिला बनाने की मांग लंबे समय से की जा रही है.
बता दें कि सीएम भूपेश बघेल से सोमवार को पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी व उनके परिवार के सदस्यों ने बिलासपुर में मुलाकात की. बिलासपुर में मुलाकात के दौरान अजीत जोगी की पत्नी व कोटा विधायक रेणु जोगी, पूर्व विधायक अमित जोगी, विधायक धरमजीत सिंह सहित जोगी की पार्टी के अन्य नेता उपस्थित थे. राजनीति में एक दूसरे के धुर विरोधी माने जाने वाले सीएम भूपेश बघेल और अजीत जोगी की मुलाकात को लेकर चर्चाओं का दौर भी रहा. इसके कई राजनीतिक मायने भी निकाले जा रहे हैं.