जॉर्ज फर्नांडिस के निधन पर राज्यपाल ने जताया शोक
पटना
बिहार के राज्यपाल लालजी टंडन ने भारत के पूर्व रक्षा मंत्री एवं प्रख्यात समाजवादी नेता जॉर्ज फर्नांडिस के निधन पर गहरी शोक-संवेदना व्यक्त की है। राज्यपाल ने अपने शोक संदेश में कहा है कि जॉर्ज साहब ने ‘भारतरत्न’ पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल जी की सरकार में रक्षा मंत्री के रूप में ‘पोखरन परमाणु परीक्षण’ और ‘कारगिल विजय अभियान’ के समय अपनी महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।
लालजी टंडन ने कहा कि आदरणीय जॉर्ज साहब भारतीय राजनीति में श्रमिक हितों की आवाज बुलंद करने वाले एक प्रखर क्रांतिकारी और राष्ट्रभक्त नेता थे। रक्षा, संचार, उद्योग, रेल आदि प्रमुख मंत्रालयों के केन्द्रीय मंत्री के रूप में उनकी सेवाएं सदैव स्मरणीय रहेंगी। भारतीय राजनीति को जार्ज जी के निधन से अपूरणीय क्षति हुई है।
राज्यपाल ने दिवंगत नेता की आत्मा की चिरशांति तथा उनके स्वजनों-प्रशंसकों को दु:ख को सहने की क्षमता प्रदान करने के लिए ईश्वर से प्रार्थना की है। पूर्व रक्षा मंत्री जॉर्ज फर्नांडिस लंबी बीमारी के चलते 88 साल की उम्र में मंगलवार को निधन हो गया।