जैकलाइन जोसा भडक़ीं, सोशल मीडिया पर ऐसे दिया करारा जवाब

लंदन
अभिनेत्री जैकलीन जोसा ने उनके बच्चे की मौजूदगी के कारण की गई आलोचना पर सोशल मीडिया उपयोगकर्ताओं को करारा जवाब दिया।

वेबसाइट ‘डेलीमेल डॉट को डॉट यूके’ के मुताबिक, तीन वर्षीय इला और सात माह की मिया की मां जोसा ने इंस्टाग्राम पर लोगों से कहा ‘ट्रोल्स नीड हेल्प’।

उन्होंने कहा, ‘‘अगर आप मेरे बच्चों के बारे में कुछ कहना चाहते हैं, तो जवाब वापस पाने, असभ्य होने की उम्मीद कर रहे होंगे।’’

उन्होंने कहा, ‘‘यदि आप मेरा अपमान करते हैं, या आप मेरे बच्चों का अपमान करते हैं, तो सोचेंगे कि मैं आपसे कुछ बुरा-भला कहूंगी या आपको ब्लॉक कर दूंगी, लेकिन ऐसा नहीं करूंगी।’’

‘ईस्टएंडर्स’ की अभिनेत्री ने कहा कि वह अपनी आलोचना वाले ट्रोलों की परवाह नहीं करतीं, लेकिन अपने बच्चों के लिए नकारात्मक नहीं देख सकती।

उन्होंने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि यह अजीब है, आप उसके बारे में बोल रहे हैं, जिसके बारे में आप नहीं जानते और उनके बच्चों के बारे में राय रखना अजीब है।’’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *