जेल में बंद मंजू वर्मा दांत के दर्द से पीड़ित, चेकअप के बाद डॉक्टर की ये बात सुन लगी रोने
बेगूसराय
आर्म्स एक्ट मामले में जेल में बंद बिहार की समाज कल्याण विभाग की पूर्व मंत्री मंजू वर्मा दांत के दर्द से पीड़ित हैं। डॉक्टर ने मंजू वर्मा के दांत को निकालने से इनकार कर दिया, जिसके बाद वह वहीं रोने लग गईं।
काफी समय से मंजू वर्मा दांत दर्द से परेशान हैं। आज वह दूसरी बार जेल से सदर अस्पताल पहुंची, जहां डॉक्टर ने उनका चेकअप किया। डॉक्टर ने मंजू वर्मा का बीपी बढ़ा हुआ रहने के कारण दांत को निकालने से इनकार कर दिया है। बता दें कि, इससे पहले भी मंजू ने जेल सुपरिटेंडेंट से मिलकर अच्छे इलाज की मांग की थी।
उल्लेखनीय है कि, मुजफ्फरपुर शेल्टर होम में 29 बच्चियों के साथ यौन उत्पीड़न मामले में मंजू और उनके पति चंद्रशेखर की संलिप्तता की बात सामने आई थी। पति की गिरफ्तारी के लिए सीबीआई की टीम जब छापेमारी के लिए मंजू के घर पहुंची तो वहां से भारी मात्रा में कारतूस बरामद हुआ।
घटना के बाद से ही मंजू वर्मा फरार चल रही थीं। वहीं 20 नवंबर को उन्होंने बेगूसराय के मंझौल कोर्ट में आत्मसमर्पण कर दिया था। इस समय मंजू और उनके पति चंद्रशेखर वर्मा जेल में बंद हैं।