जूलिया ने बियांका को हराकर जीता ऑकलैंड खिताब
ऑकलैंड
जूलिया जॉर्जेस ने अपने अनुभव की बदौलत एक सेट से पिछड़ने के बाद वापसी करते हुए रविवार को कनाडा की युवा सनसनी बियांका एंड्रस्कू को पराजित कर डब्ल्यूटीए ऑकलैंड क्लासिक खिताब अपने नाम किया। जर्मनी की 30 साल की खिलाड़ी ने फाइनल में 2-6, 7-5, 6-1 से जीत हासिल की। जूलिया पहला सेट 2-6 से हार गईं लेकिन फिर उन्होंने दूसरे सेट में रोमांचक अंदाज में वापसी की और 7-5 से जीतीं। तीसरे और निर्णायक सेट में जूलिया ने आसानी से 6-1 से जीत दर्ज करते हुए मुकाबला और खिताब अपने नाम कर लिया। जीत के बाद उन्होंने कहा, ‘यह खिताब मेरे लिए काफी मायने रखता है क्योंकि शुरू में सबकुछ ठीक नहीं चल रहा था।’ यह जूलिया का 15वां डब्ल्यूटीए खिताब है।