जून तक चलेगी हबीबगंज-पुरी स्पेशल ट्रेन
रायपुर
शीतकालीन छुट्टियों में ट्रेनों में होने वाली अतिरिक्त भीड़ को कम करने एवं यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए हबीबगंज से पुरी के बीच साप्ताहिक सुपर फास्ट स्पेशल ट्रेन चलाया जा रहा है। रेलवे ने इसके परिचालन में विस्तार करने का निर्णय लिया है।
इस स्पेशल ट्रेन को पूर्व में 25 दिसम्बर तक चलाने का निर्णय लिया गया था, लेकिन अब 25 जून 2019 तक चलाने का फैसला लिया गया है। यह स्पेशल गाड़ी हबीबगंज से प्रत्येक मंगलवार को 01 जनवरी से 25 जून तक ट्रेन क्रमांक 01661 के साथ चलेगी। पुरी से प्रत्येक बुधवार को 02 जनवरी से 26 जून 2019 तक ट्रेन क्रमांक 01662 नम्बर के साथ चलेगी।