जीतू पटवारी बोले: रील बनाने वाले CM 5दिन बाद जागे:स्वास्थ्य मंत्री को बर्खास्त करें :अन्यथा आने का मतलब नहीं: डॉ के खिलाफ हुई कार्यवाही पर उठाए सवाल

छिंदवाड़ा में बच्चों की मौत पर जीतू पटवारी ने मुख्यमंत्री पर साधा निशाना

कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने छिंदवाड़ा के परासिया में बच्चों की मौतों पर मुख्यमंत्री पर सीधा हमला बोलते हुए कहा कि “पार्क घूम ने और रील बनाने वाले मुख्यमंत्री” का इतने दिन बाद यहाँ आना तभी सार्थक होगा जब वह स्वास्थ्य मंत्री को हटाएँ और स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख सचिव (PS) तथा ड्रग कंट्रोलर को बर्खास्त करें।

आज प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी मृत बच्चों के परिवारों से मिलने परासिया पहुँचे। उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा कि नवजात बच्चों की मौत के लिए जिम्मेदार कफ सिरप में जहरीला रसायन होने की पुष्टि तमिलनाडु सरकार ने 24 घंटे के भीतर कर दी थी, जबकि प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री लगातार उस सिरप को क्लीन चिट देते रहे।

उन्होंने आगे कहा, “आज मुख्यमंत्री जी भी आ रहे हैं। उनका आना तभी सार्थक होगा जब वह स्वास्थ्य मंत्री, स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख सचिव और प्रदेश के ड्रग कंट्रोलर को हटाएँ, अन्यथा इसे केवल लीपापोती ही माना जाएगा।”

मीडिया के एक सवाल के जवाब में पटवारी ने कहा कि इस मामले में डॉक्टर के खिलाफ कार्रवाई करना उचित नहीं है। उन्होंने तर्क दिया कि डॉक्टर को यह पता नहीं होता कि दवा में क्या मिला है, और बहुत सारे डॉक्टर यह दवा लिखते हैं।