जल्द ही टीवी पर डेब्यू करने जा रहे हैं श्रेयस
बॉलिवुड ऐक्टर श्रेयस जल्द ही टेलिविजन पर डेब्यू करने जा रहे हैं। यह एक फनी शो होगा और इसका नाम My Name Ijj Lakhan है और वह इसमें एक गुंडे की भूमिका में दिखाई देंगे। यह शो सब टीवी पर आएगा। हालांकि अभी तक यह पता नहीं चला है कि इसका प्रसारण कब से होगा।
मीडिया को दिए एक इंटरव्यू में श्रेयस ने कहा, 'मैं लखन का रोल प्ले कर रहा हूं जो एक डॉन के लिए काम करने वाला लोकल गुंडा है। वह अपनी जिंदगी से पूरी तरह खुश और संतुष्ट है। हालांकि उसकी जिंदगी में कुछ ऐसा घटित होता है जिससे वह पूरी तरह बदल जाता है।' हाल में श्रेयस ने अपने इस टीवी सीरियल का फर्स्ट लुक भी शेयर किया है।
Bhari padega apanse Tashan…Becojj My Name Ijj Lakhan…#SabTv par #SabKayTvPar #MyNameIjjLakhan @sabtv https://t.co/gvfrGDdkuG
— Shreyas Talpade (@shreyastalpade1) 8 January 2019
श्रेयस ने आगे बताया कि उन्हें इस शो का कॉन्सेप्ट काफी पसंद आया और इसीलिए उन्होंने इस सीरियल के लिए हां बोला। उन्होंने बताया कि भले ही सीरियल में उनका किरदार लखन एक गुंडा है लेकिन वह दिल का बहुत अच्छा है। उन्होंने कहा कि लखन का फैशन सेंस बहुत अच्छा है और उन्हें लखन का स्वैग काफी पसंद आया।