जयारोग्य अस्पताल में पॉलिथीन और धूम्रपान पर प्रतिबंध, 200 रुपए का लगेगा जुर्माना
भोपाल
मध्यप्रदेश के ग्वालियर जयारोग्य अस्पताल में अब पॉलिथीन का उपयोग और धूम्रपान करने वालों की खैर नहीं होगी, जी हां जयारोग्य प्रशासन ने अस्पताल में पॉलीथीन और धूम्रपान करना पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया है. जयारोग्य अस्पताल प्रशासन द्वारा जारी आदेश में अस्पताल परिसर में पॉलिथीन का उपयोग करने वालों पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
जयारोग्य अस्पताल परिसर में बीड़ी, सिगरेट, पान तंबाकू सहित अन्य पदार्थों का उपयोग करने वालों पर जुर्माना की कार्रवाई होगी, अस्पताल परिसर में इन वस्तुओं का उपयोग करने वालों पर दो सौ रुपए का जुर्माना लगेगा, दरअसल अस्पताल परिसर में लगातार पॉलिथीन से गंदगी और कचरा बढ़ रहा था और अस्पताल परिसर में बीड़ी, सिगरेट, पान, तंबाकू से गंदगी और प्रदूषण की शिकायतें सामने आ रही थी, जिसके चलते नए साल में अधीक्षक अशोक मिश्रा ने यह आदेश जारी कर सख्ती से पालन करने के निर्देश दिए हैं.