जब फैंस ने सलमान खान और सोहेल की जमकर की धुनाई
सलमान खान की कितनी फैन फॉलोइंग है, यह किसी से छिपा नहीं है, लेकिन क्या आप यकीन कर सकते हैं कि सलमान और उनके भाई सोहेल को एक बार उन्हीं के फैंस ने बुरी तरह पीटा था? शायद नहीं, लेकिन यह सच है और इसका खुलासा सोहेल ने खुद किया है।
दरअसल हाल ही में सोहेल खान और सलमान कपिल शर्मा के कॉमिडी शो 'द कपिल शर्मा शो' में पहुंचे थे। साथ ही में अरबाज खान भी थे। यहां सोहेल ने बताया वह किस्सा बताया जब फैंस ने सलमान और उन्हें बुरी तरह पीट दिया था। इसका एक प्रोमो भी शेयर किया गया है, जिसमें सोहेल बताते दिख रहे हैं, मैं एक बार बैंडस्टैंड से घर वापस आ रहा था और वहीं घर के नीचे एक फैन खड़ा था। कुछ फैन होते हैं जो अटेंशन पाने के लिए घर के नीचे खड़े होकर गालियां देते हैं। वह एक ही था और मैंने सोचा कि पंगा ले लेता हूं।'
Jab ladhai ki baat aayi, toh dekhiye Sohail aur Salman ne kaunsi kahaani bataayi! #TheKapilSharmaShow, Sat-Sun raat 9:30 baje. @KapilSharmaK9 @kikusharda @haanjichandan @Krushna_KAS @bharti_lalli @sumona24 @trulyedward @banijayasia @BeingSalmanKhan @arbaazSkhan @SohailKhan pic.twitter.com/3fk8e9gTdK
— Sony TV (@SonyTV) 2 January 2019
'मैंने उससे पूछा कि भाई गाली क्यों दे रहा है? तो तभी 4-5 लोग आ गए। पूरा ग्रुप इकट्ठा हो गया। उन्होंने मुझे मेरी ही बिल्डिंग के बाहर बहुत मारा। फिर सलमान भाई आए। उन्हें भी उन्होंने एक डंडे से पीठ पर मारा।'
हालांकि सलमान ने बताया कि वे सभी लोग बाद में काफी पिटकर गए। यह एपिसोड इस वीकेंड प्रसारित किया जाएगा। बता दें कि कपिल शर्मा ने हाल ही में अपने शो 'द कपिल शर्मा शो' के ज़रिए टीवी पर वापसी की है। उम्मीद लगाई जा रही है कि यह शो पहले की तरह दर्शकों के दिलों पर छा जाएगा। कपिल ने हाल ही में अपनी गर्लफ्रेंड गिन्नी चतरथ से शादी की, जिसे लेकर वह काफी चर्चा में रहे।