जिला अस्पताल में एचआईवी पॉजिटिव गर्भवती महिला का हुआ सीजर,अन्य को संक्रमण का खतरा।

लापरवाही …जिला अस्पताल में एचआईवी पॉजीटिव महिला का पर्याप्त सुरक्षा मानकों के बिना हुआ,सीज़र ऑपरेशन!

फरवरी माह 2019 में जिला अस्पताल की लैब में हुई जांच में महिला निकली थी ,एचआईवी पॉजिटिव फिर निजी पैथालॉजी लेब से ले आई एचआईवी नेगेटिव की रिपोर्ट

पहले किया गया एचआईवी संक्रमित महिला का सीजर फिर तीन अन्य महिलाओं के वहीं हुए सीजर..चिकित्सकों को पता चलते ही आनन फानन में बंद कर दिया ऑपरेशन थियेटर

लापरवाही को लेकर हमेशा से ही सुर्खियों में रहने वाला छिंदवाड़ा का जिला अस्पताल की बड़ी चूक सोमवार को फिर उजागर हुई है। गायनिकी वार्ड में तीन डॉक्टरों की टीम ने एचआईवी पॉजीटिव महिला का बिना सुरक्षा इंतजाम और एहतियात बरते सीजर ऑपरेशन कर दिया। लापरवाही का यह सिलसिला यहीं नही थमा। इस ऑपरेशन के बाद तीन और सीजर भी किए गए। बाद में जब शल्य चिकित्सकों को मामले की जानकारी लगी तो पूरे अस्पताल में हड़कंप मच गया। आनन फानन में तत्काल ऑपरेशन थियेटर में सीजर बंद किए गए और मौके से उपकरणों को हटा दिया गया।बताया जा रहा है कि जिस एचआईवी संक्रमित महिला का सीजर ऑपरेशन किया गया है वह 24 वर्षीय महिला छिंदवाड़ा जिला मुख्यालय की रहने वाली है।मामला उजागर होने के बाद पीडि़त महिला का एलायजा टेस्ट फिर से कराया गया है जिसकी रिपोर्ट को लेकर चिकित्सकों के बीच ही कई प्रकार की चर्चाएं चल रही हैं।

लापरवाही–

एचआईवी पीडि़त महिला का पिछले 6-7 माह से इलाज जिला अस्पताल में चल रहा था। चिकित्सकों सहित नर्सों को भी इस बात की जानकारी थी कि महिला एचआईवी पॉजीटिव है और प्रसव के समय सुरक्षा इंतजामों को ध्यान में रखते हुए ही प्रसव करवानी है, लेकिन बताया जा रहा है कि एक वरिष्ठ नर्स की एप्रोच के चलते सबसे पहले इस पीडि़त महिला का सीजर जिला अस्पताल में कर दिया गया।

सिविल सर्जन सुशील राठी का इस घटना में अस्पताल के द्वारा बरती गई चूक पर पर्दा डालते नजर आए और उन्होंने कहा कि मरीज के द्वारा झूठी रिपोर्ट दिखाकर सीजर करवाया गया लेकिन ऑपरेशन के बाद जैसे ही मामले की सत्यता की जानकारी लगी वैसे ही हमने तुरंत ऑपरेशन थिएटर को बंद करवा दिया इसके अलावा महिला चिकित्सक शोभा मोइत्रा ने बताया कि ऑपरेशन थिएटर की साफ सफाई हेतु उसे बन्द किया गया है।

अब सवाल यह उठता है कि जब महिला एचआईवी संक्रमित थी और प्रसव के समय वो अस्पताल में एक दिन पहले रात में भर्ती हो चुकी थी तो सीजर से पहले उसका चेकअप क्यों नही किया गया और क्यों प्राइवेट लेब की रिपोर्ट के आधार पर एचआईवी पॉजिटिव महिला का साधारण तरीके से बिना सुरक्षा इंतज़ाम के ऑपरेशन किया गया और अगर भविष्य में इस लापरवाही से कोई संक्रमण फैलता है या और कोई नुकसान होता है तो इसका जिम्मेदार कौन होगा…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *