छिंदवाड़ा जबलपुर-पुलिस अधीक्षक जबलपुर ने सट्टेबाज़ों से सम्बन्ध रखने के मामले में 24 पुलिसकर्मियों को किया निलम्बित । January 10, 2019 epublicplatform 0 Comments जबलपुर-पुलिस अधीक्षक अमित सिंह ने सट्टेबाजों से सम्बन्ध रखने वाले 24 पुलिसकर्मियों को निलंबित किया इसमे प्रधान आरक्षक और आरक्षक भी शामिल बताये जा रहे है।