जगदीश देवड़ा पर बीजेपी का दांव
भोपाल। यह भी चौंकाने वाला मसला रहा है कि पार्टी के वरिष्ठ नेता जगदीश देवड़ा को चुनाव से पहले संघ और एक निजी एजेंसी के सर्वे में मल्हारगढ़ विधानसभा सीट से पराजित मान चुके थे। वही अनुसूचित जाति वर्ग से जुड़े पार्टी के कद्दावर नेता जगदीश देवड़ा डिप्टी स्पीकर के उम्मीदवार बन गए हैं। गौरतलब है कि विधानसभा चुनाव में मंदसौर क्षेत्र को लेकर जमकर राजनीति हुई थी। जिसको लेकर भाजपा संगठन वर्तमान विधायकों की जीत को लेकर आश्वस्त नहीं था। लेकिन लगातार चार चुनाव जीतने वाले जगदीश देवड़ा ने एक बार फिर अपनी लोकप्रियता को सिद्ध किया और पार्टी का मजबूत चेहरा बनकर उभरे।
नामांकन दाखिल करने के बाद विधायक जगदीश देवड़ा ने कहा कि उन्हें लड़ाने का फैसला पार्टी ने लिया है। पार्टी ने उन्हें बलि का बकरा नहीं बनाया है बल्कि जिम्मेदारी दी है जिसे निभा रहे हैं। चुनाव में हार जीत होती रहती है और मैं सदस्यों से अपील करता हूं कि अंतरात्मा की आवाज पर फैसला लें। उन्होंने कहा कि पार्टी ने उन्हें पूरा मान सम्मान दिया।