छेड़खानी को लेकर हुए विवाद में पड़ोसी ने फेंका तेजाब, परिवार के 7 लोग बुरी तरह झुलसे

 
झांसी(उप्र)

 झांसी जिले के मऊरानीपुर क्षेत्र में 2 परिवारों के बीच आपसी झगड़े के दौरान तेजाब फेंके जाने से एक पक्ष के 7 लोग झुलस गए। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ओपी सिंह ने बताया कि मऊरानीपुर के मोहल्ला गांधी गंज में इस्माइल एवं गौरव सोनी नामक 2 पड़ोसियों के बीच छेड़खानी को लेकर आपसी विवाद रहा था। दोपहर दोनों के बीच झगड़े के दौरान सोनी ने इस्माइल के परिजनों पर एक बोतल से तेजाब छिड़क दिया जिससे 7 लोग झुलस गए।

उन्होंने बताया कि झुलसे 7 लोगों को झांसी मेडिकल कॉलेज में दाखिल कराया गया है। इस संबंध में गौरव सोनी एवं उसके माता-पिता के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस हमलावरों की तलाश कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *