छिंदवाड़ा में देर रात से मैदानी इलाकों में बर्फ जमने लगी,पारा 4 पर जा गिरा वही प्रदेश में कैसा रहा मौसम जानें

छिंदवाड़ा में देर रात से मैदानी इलाकों में बर्फ जमने लगी,पारा 4 पर जा गिरा वही प्रदेश में कैसा रहा मौसम जानें

ख़बर छिन्दवाड़ा: देश में उत्तर भारत में हो रही बर्फबारी और सर्द हवाओं के चलते छिंदवाड़ा में भी तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है। ग्रामीण मौसम वैज्ञानिक संत कुमार शर्मा ने बताया कि कल देर रात 1 बजे खेतो मे पानी के पाइप में बर्फ जमने लगी और सुबह तो फसलों ढांकने वाले त्रिपाल पर बर्फ जमी दिखाई दी। छिंदवाड़ा में ग्रामीण क्षेत्रों में 4 डिग्री पर तापमान जा गिरा वही शहरी क्षेत्र में थोड़ा बहुत अंतर रहा।

ग्रामीण क्षेत्रों में जमी बर्फ देखें वीडियो –https://youtu.be/fo3WjFbXKBY?si=cEKl69KiemC04FWX

प्रदेश का मौसम

मध्यप्रदेश में पिछले 5 दिन से सर्दी का सितम जारी है। पहाड़ों में बर्फबारी और सर्द हवाओं के चलते शनिवार को सागर सिवनी और जबलपुर सहित 18 जिले शीतलहर की चपेट में हैं। एमपी में ठंड का दौर 16 दिसंबर तक जारी रहेगा। इसके बाद थोड़ी राहत की उम्मीद है। 

शनिवार को मंदसौर, नीमच, शाजापुर, धार, सागर, सिवनी,  छिन्दवाड़ा,शहडोल, राजगढ़, जबलपुर, कटनी, पन्ना, छतरपुर, टीकमगढ़ और निवाड़ी में सर्द हवा चलेंगी। जबकि, रायसेन, नरसिंहपुर विदिशा और सीहोर में सर्द हवाओं के साथ कोल्ड डे रहेगा। 

उत्तर भारत में बर्फबारी और सर्द हवाओं से एमपी में ठंड बढ़ी है।

शाजापुर का गिरवर सबसे ठंडा रहा। यहां पारा 3.7 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। पचमढ़ी में तापमान 3.8 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। शहडोल के कल्याणपुर में 4 डिग्री रहा। वही भोपाल में 7.8 डिग्री, इंदौर में 9.6 डिग्री, ग्वालियर में 7 डिग्री, उज्जैन में 9.5 डिग्री रहा।