छात्रा की हत्या करने के आरोप में तीन गिरफ्तार
बड़वानी
मध्यप्रदेश के बड़वानी जिले के खेतिया थाना क्षेत्र में ढाई महीने पूर्व कक्षा आठ की छात्रा की हत्या के मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। खेतिया थाना पुलिस के अनुसार कक्षा 8 की साढे 13 वर्ष की छात्रा योगिता धानका की नृशंस हत्या के आरोप में प्रकाश राठौर, अनिल तथा रवींद्र बंजारा सभी निवासी भड़गोन को गिरफ्तार कर आज न्यायालय में पेश किया गया,जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। इस मामले में एक अन्य आरोपी कनिया फरार है। आरोपियों ने 11 अक्टूबर 2018 को योगिता की उस समय हत्या कर दी थी जब वह ग्राम भड़गोन स्थित अपने विद्यालय से साढे 3 किलोमीटर दूर अपने घर जहूर जा रही थी। दरअसल तीनों आरोपी उसके साथ दुष्कर्म करना चाहते थे, और उसे उठा कर एक खेत मे ले गये किंतु बालिका के जबरदस्त प्रतिरोध करने पर वह सफल नहीं हुए और घटना का खुलासा न हो जाए, इसके चलते उसे पत्थरों से कूच कर उसकी हत्या कर दी थी।