छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष के लिए डॉ. चरणदास महंत ने भरा नामांकन
रायपुर
छत्तीसगढ़ विधानसभा के नए अध्यक्ष के लिए कांग्रेस विधायक डॉ. चरणदास महंत ने नामांकन पत्र जमा कर दिया है. डॉ. महंत ने विधानसभा सचिव को अपना नामांकन फार्म सौंपा. पूर्व कांग्रेसी व जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ की टिकट पर लोरमी से विधायक धर्मजीत सिंह डॉ. महंत के प्रस्तावक बने. इस दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू, मंत्री रविन्द्र चौबे सहित कई वरिष्ठ नेता उपस्थित थे.
बता दें कि मुख्यमंत्री की दौड़ में शामिल रहे डॉ. चरणदास महंत को विधानसभा अध्यक्ष बनना लगभग तय माना जा रहा था. गुरुवार को डॉ. महंत ने नामांकन दाखिल कर दिया. कांग्रेस के विधायक दल की संख्या के आधार पर इनका अध्यक्ष बनना तय है. माना जा रहा है कि दूसरे विपक्षी दल भाजपा का जोगी-बसपा गठबंधन की ओर से कोई नामांकन दाखिल नहीं किया जाएगा. ऐसे में संभव है कि डॉ. महंत निर्विरोध अध्यक्ष चुन लिए जाएंगे.