छत्तीसगढ़ में क्राइम ब्रांच और स्पेशल इन्वेस्टिगेशन यूनिट भंग, DGP डीएम अवस्थी ने दिए आदेश
रायपुर
पुलिस महानिदेशक डीएम अवस्थी के फैसले के बाद पूरे प्रदेश की क्राइम ब्रांच और स्पेशल इन्वेस्टिगेशन यूनिट को भंग कर दिया गया है। आदेश के मुताबिक क्राइम ब्रांच और स्पेशल इन्वेस्टिगेशन यूनिट में कार्यरत पुलिस कर्मियों को वापस उनके विभागों में भेज दिया गया है।
इधर, रायपुर आईजी दिपांशु काबरा ने भी रायपुर रेंज के अंतर्गत आने वाले जिलों रायपुर, महासमुंद, गरियाबंद, धमतरी और बलौदाबाजार के क्राइम ब्रांच और एसआईयू यूनिट को भंग कर दिया है।
आईजी दिपांशु काबरा ने आदेश जारी कर क्राइम ब्रांच और एसआईयू यूनिट में कार्यरत अधिकारियों और कर्मचारियों को तत्काल प्रभाव से वापस उनके विभागों में भेजने का आदेश जारी किया है।
डीजीपी डीएम अवस्थी ने चार्ज लेते ही प्रशासनिक कामकाज में कसावट लाने कवायद तेज कर दी है। माना जा रहा है कि डीजी अवस्थी ने यह फैसला भी प्रदेश की पुलिसिंग में कसावट लाने के लिए किया है।