‘चिकन मसाला’ लेकर आ रहे इजरायली संगीत कलाकार बेमेट
नई दिल्ली
इजरायली संगीत कलाकार हॉड मोशोनोव उर्फ बेमेट ने एकल गीत 'चिकन मसाला' लेकर आ रहे हैं। 'चिकन मसाला' गीत भारतीय भोजन और भारत व मध्य पूर्व की संस्कृति में समानता के बारे में है।
बेमेट ने एक बयान में कहा, "मेरे लिए भारत रहस्य की भूमि है और इसमें कई आश्चर्यजनक चीजें हैं। मैं कभी नहीं जान पाया कि क्या उम्मीद करनी चाहिए और इस देश की यात्रा के दौरान किस रोमांच से मेरा सामना होगा।"
उन्होंने कहा, "भारत में दो साल संगीत में काम करने के बाद मैं कह सकता हूं कि यह मेरा दूसरा घर है और मैंने इसे 'चिकन मसाला' में जाहिर किया है, जो मशहूर भारतीय व्यंजन चिकन मसाला को खाने के बाद महसूस होने वाले एहसास के बारे में बॉलीवुड में अपनी तरह का पहला संगीत वीडियो है।"
गाने के वीडियो में अभिनेत्री व गायिका सारा गुरपाल हैं और इसे पंजाब में फिल्माया गया है। सनबर्न फेस्टिवल इंडिया-2018 में बेमेट 'चिकन मसाला' लॉन्च करेंगे।