घंटो बल्लेबाजी कर सकते हैं चेतेश्वर पुजारा, पर डांस नहीं….
सिडनी
चेतेश्वर पुजारा ने आॅस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला में भारत की जीत में बल्ले से जलवा दिखाया और ‘मैन आफ द सीरीज’ रहे, पर जब टीम के साथी खिलाड़ी जश्न मनाने के लिये डांस करने लगे तो वह ‘हाथ-पैर’ नहीं हिला सके जिससे पता चलता है कि वो कितने सीधे साधे खिलाड़ी हैं। कप्तान विराट कोहली ने भी सोमवार को उनकी सरलता का जिक्र किया। चौथे और अंतिम टेस्ट के आखिरी दिन जब भारत ने श्रृंखला 2-1 से जीती तो टीम के सभी खिलाड़ी अचानक नाचने लगे, पर पुजारा ऐसा नहीं कर पाये जिससे अन्य साथी उनका हाथ पकड़कर डांस कराने लगे, इससे कोहली ने इसे ‘पुजारा डांस’ करार कर दिया। भारत की आॅस्ट्रेलिया में पहली टेस्ट श्रृंखला में जीत के नायक पुजारा ने सीरीज में 521 रन बनाये और मैन आॅफ द सीरीज रहे लेकिन जब नाचने की बारी आयी तो वह पूरी तरह विफल रहे।
कोहली ने कहा कि भारतीय टीम ने ‘पुजारा डांस’ किया था क्योंकि जब वह चलते हैं तो अपना हाथ नहीं हिलाते हैं। भारतीय कप्तान ने कहा कि यह डांस पुजारा के चलने के तरीके से प्रेरित था जिसे ऋषभ पंत ने शुरू किया और हम भी इस डांस में शामिल हो गये। ईमानदारी से कहूं तो मुझे नहीं पता वह क्या करना चाहते थे। यह मुझे अच्छा लगा जो काफी आसान था लेकिन पुजारा इतना भी नहीं कर सके। आप देख सकते हो कि वो कितने सीधे-साधे हैं। भारत के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ने सीरीज में जीत के बाद डांस में टीम का नेतृत्व किया। पुजारा के लिए यह सीरीज काफी यादगार रही क्योंकि चार साल पहले उन्होंने आॅस्ट्रेलिया में संघर्ष किया था और इसी सत्र में इंग्लैंड दौर पर उन्हें अंतिम 11 में जगह नहीं मिली थी।