गैंगवार में मारा गया बैंक के 50 लाख रुपए लूटने वाला मुजफ्फरपुर का कुख्यात भूल्लड़

मुजफ्फरपुर 
मुजफ्फरपुर का कुख्यात अपराधी विकास उर्फ भूल्लड़ आपसी गैंगवार में मारा गया है. भूल्लड़ को उसके विरोधी अपराधियों नें सिर में पांच गोलियां मारकर मौत के घाट उतार दिया. भूल्लड़ का शव पुलिस को जिले के सकरा थाना को मीरापुर मोहन गांव में निर्माणाधीन नहर के किनारे मिला.

शव मिलने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई तब उसकी पहचान नहीं हुई थी. बाद में मौके पर पहुंची सकरा पुलिस ने उसकी पहचान की. पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया है. पुलिस के मुताबिक पिछले माह मुजफ्फरपुर जिले में कैश वैन के गार्ड को गोली मारकर 52 लाख की लूट की वारदात को भूल्लड़ ने ही अपने साथियों के साथ मिलकर अंजाम दिया था.

एसएसपी ने इस मामले में बताया कि पुलिस को घटनास्थल से मिले दो खोखे की एफएसएल जांच कराई जा रही है साथ ही यह भी पता लगाया जा रहा है कि किस गिरोह ने भूल्लड़ को मारा और इस गैंगवार की वजह क्या थी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *